लौरिया नगर के वार्ड 13 महादलित बस्ती में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथी ।
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
Comment
लौरिया,आशीष मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण बिहार।
लौरिया में विधायक विनय बिहारी एवं भाजपा के विधानसभा प्रभारी अनिल राम ने डा भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।
महादलित बस्ती में सामुदायिक शेड बनाने की विधायक ने की घोषणा।
वहीं सरकारी जमीन पर वर्षों से बसे दलित परिवार को वास्तविक पर्चा प्राप्त करवाने के लिए आधिकारी बात करेंगे।
महादलित बस्ती मे बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रतिमा के पास विधायक विनय बिहारी एवं टोला सेवक रेणु देवी विकास मित्र सुनीता देवी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डा. भीमराव अम्बेडकर के पुण्य तिथि मनाया गया। जिसमे शंकर राम मनोज राम अनिल राम हीरालाल राम सिकन्दर राम ललिता देवी रुखी देवी सोना देवी पिंकी देवी सुदामा राम मुन्ना साह लौरिया विधानसभा संयोजक टुन्ना परदेशी सहित अन्य कार्यकर्ता भी सामिल रहे ।

0 Response to "लौरिया नगर के वार्ड 13 महादलित बस्ती में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथी ।"
एक टिप्पणी भेजें