-->
लौरिया नगर पंचायत ने रिंग रोड बनाने की तैयारी शुरू।

लौरिया नगर पंचायत ने रिंग रोड बनाने की तैयारी शुरू।

 





जाम से निजात हेतु जल्द होगा रिंग रोड का निर्माण। मुख्य पार्षद सीता देवी।


लौरिया,आशीष मीडिया प्रभारी, पश्चिमी चम्पारण, बिहार।


वह दिन दूर नहीं,जब लौरिया वासियों को लौरिया में रिंग रोड का सुखद सफर करना पड़े। इसके लिए सभापति श्रीमती सीता देवी ने इस कार्य को पूरा करने के लिए अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया है। इस बाबत सभापति श्रीमती सीता देवी ने बताया कि रिंग रोड बनाने की स्वीकृति बीते बैठक में की गई है। रिंग रोड बनाने के साथ सड़कों का चयन भी कर लिया गया है और राशि के लिए विभाग को लिखा गया है। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और लौरिया नगर पंचायत के लोगों के लिए यह एक अनोखा तोहफा होगा। पहले मैं मुखिया थी,उस समय राशि का अभाव था जो सपना रह गया था। रिंग रोड बनाने से मुख्य सड़क पर वाहनों और यात्रियों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी और एनएच 727 पर वाहनों का जाम समस्या भी कम हो जाएगा।

सभापति ने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट रिंग रोड में नंदनगढ के रास्ते नंदनगढ चौक होते हुए मरहिया के नुनियाटोला होते हुए रामनगर मार्ग से सीधे लौरिया के नुनियाटोला के रास्ते नरकटियागंज मार्ग से अशोक स्तंभ के बाहरी क्षेत्र होते हुए बेलवा के पास से ब्लॉक चौक से एनएच के पास से नंदनगढ़ में रिंग रोड मिलाया जाएगा। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे पुरा कर नगर पंचायत के लोगों को उपहार में दिया जाएगा। इधर रिंग रोड की बातें सुनकर लोगों में काफी खुशी की लहर है।

वहीं नगर पंचायत लौरिया के कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया की इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को रिंग रोड के आवश्यकता संबंध में अवगत कराया जा चुका है।शीध्र ही रिंग रोड का निर्माण शुरू करायें जायेंगे।

मौके पर वार्ड पार्षद शोभा देवी वार्ड पांच की पार्षद खुशबु रानी वार्ड छौ की ठगिया देवी वार्ड चौदह के पार्षद अजय मिश्रा वार्ड तेरह की पार्षद प्रेमा देवी वार्ड आठ के पार्षद सैयद तनवीर हैदर वार्ड नौ के पार्षद धानमनी देवी वार्ड दो के पार्षद विमला देवी वार्ड एक के पार्षद भागवत सिंह उपस्थित रहे। वहीं मौके पर पुर्व मुखिया संजय कुमार लड्डू सिंह मनु कुमार वीरेन्द्र राय रोहित कुमार सिंह मुरारी प्रसाद पप्पू मिश्रा बद्री यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Response to "लौरिया नगर पंचायत ने रिंग रोड बनाने की तैयारी शुरू।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article