विटीआर प्रर्यटको से रहा गुलजार। व्यवसाईयों के चेहरे पर रौनक
वाल्मीकि नगर/कृष्णा कुमार/ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिमी चंपारण/ बिहार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भारी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन बाल्मीकि नगर पहुंच रहे हैं। वाल्मीकि नगर में उपलब्ध वन विभाग के आवासीय कमरे जिनमें वाल्मिकी विहार होटल, जंगल कैंप का सुइट रूम, बंबू हट, ट्री हट और टेंट हाउस के अलावा वाल्मीकि नगर के लग्जरी और साधारण सभी होटलों के कमरे नए साल के अवसर पर पर्यटकों के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन अग्रिम बुकिंग कर ली गई है।
जिस कारण वाल्मीकि नगर पहुंचने वाले पर्यटक कमरे की चाहत लेकर होटल के चक्कर लगा रहे हैं। जहां उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटकों से गुलजार रहने के कारण होटल व्यवसाय रेहडी ठेला लगाने वाले दुकानदार और शाकाहारी और मांसाहारी होटल में खासी भीड़ देखी जा रही है। भरपूर ग्राहकों के कारण व्यावसायी प्रसन्न दिख रहे हैं। इसके अलावा इन दिनों पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और जिले के स्कूल के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर भारी संख्या में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। सेंट लॉरेंस स्कूल कुशीनगर के छात्रों ने बताया कि वाल्मीकि नगर की सुंदरता के बारे में जितना सुना था यहां आकर उससे भी ज्यादा देखने को मिला है किंतु दिन में मौसम का तापमान अधिक होने से थोड़ी असहज महसूस हो रही है। किंतु वाल्मीकि नगर वाकई हर मायने में सुंदर है

0 Response to "विटीआर प्रर्यटको से रहा गुलजार। व्यवसाईयों के चेहरे पर रौनक"
एक टिप्पणी भेजें