-->
जंगलों में नये वर्ष की आहट में पिकनिक को लेकर हाथी से गश्त शुरू।

जंगलों में नये वर्ष की आहट में पिकनिक को लेकर हाथी से गश्त शुरू।

 


वाल्मीकि नगर/कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार 




वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के सुदूरवर्ती वन क्षेत्र के जंगलों में नये वर्ष की आहट में पिकनिक को लेकर हाथी से गश्त शुरू कर दिया गया है। वीटीआर प्रशासन ने पिकनिक को लेकर शिकारी,तस्करों के घुसपैठ होने की आशंका पर वाल्मीकि नगर,गोनौली व मदनपुर वन क्षेत्र में हाथी से गश्त शुरू कर दिया गया है।

वन कर्मियों की टीम हाथी के सहारे सुदूरवर्ती जंगल में प्रवेश कर पिकनिक मनाने वालों तथा शिकारियों,तस्करों की निगरानी करने लगे हैं। नेपाल व उत्तर प्रदेश के सीमा पर अवस्थित मदनपुर ,गोनौली व वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जटाशंकर, दरुआबारी, संतपुर-सोहरिया, भालू थापा, लक्ष्मीपुर,रमपुरवा,छ:आरडी दोन सेवा पथ पर,भेडिहारी, मदनपुर वन क्षेत्र के नौरंगिया, सिरिसिया,जरलहिया,सेमरीडीह आदि सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र में हाथी से सुरक्षा और निगरानी की जा रही है। जंगलों में हाथी के सहारे हो रहे गश्ती टीम ने हाथी टेकरो के साथ-साथ टाइगर टेकर,पेट्रोलिंग पार्टी के जवान शामिल है। यह जानकारी देते हुए वीटीआर के निदेशक डॉ. नेशा मणि ने बताया कि हाथी के सहारे सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्रों में शिकारीयो,तस्करों और अनाधिकृत रूप से जंगल क्षेत्र के अंदर प्रवेश पिकनिक मनाने वालों के विरुद्ध विशेष पेट्रोलिंग हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि हाथी के सहारे गश्त होने से जंगल और जानवरों के सुरक्षा के साथ-साथ जंगल में प्रवेश करने वालों के विरुद्ध विशेष नजर रखे जा रहे हैं।

0 Response to "जंगलों में नये वर्ष की आहट में पिकनिक को लेकर हाथी से गश्त शुरू।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article