स्वाभिमान बटालियन का औचक निरीक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक मुजफ्फरपुर शफीउल हक ने किया।
वाल्मीकि नगर/कृष्णा कुमार/ब्लॉक रिपोर्टर/पश्चिम चंपारण/ बिहार।
इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर महिला स्वाभिमान बटालियन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक मुजफ्फरपुर शफीउल हक। इस बाबत मिडिया कर्मी द्वारा पुछे जाने पर श्री हक ने बताया कि इस बटालियन का निर्माण का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस बल का निर्माण निल का पत्थर साबित होगा। बल की स्थापना वर्ष 2017-18 में की गई। वाल्मीकि नगर स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन के लिए भूमि उपलब्ध होने के बाद कार्यालय बैरक सभागार आरक्षण आवास आदि के निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है शीघ्र सभी संसाधनों से यह बटालियन परिपूर्ण होगा।
आगे उन्होंने ने बताया कि उनके स्तर से कार्यरत सभी बलों का निरीक्षण साल में एक बार किया जाता है। ताकि वस्तु स्थिति से विभाग अवगत हो सके और आवश्यक कदम उठाए जा सके। अभी राज्य में 6 कंपनियां कार्यरत है जिनका मुख्यालय है। बीएनपी 6 मुजफ्फरपुर है बोधगया में महिला स्वाभिमान बटालियन संसाधन से परिपूर्ण है। कई बिंदुओं पर जांच की गई है। जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के क्रम में अधिकारी ने बताया कि स्थिति संतोषप्रद है।
डीजीपी महोदय के निर्देश पर कर्मियों की पदोन्नति की गई है। इससे कुछ रिक्तियां भी हुई है जिसे पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख यादव, वरिय पुलिस उपाधीक्षक सिद्धेश्वर आजाद, अपर पुलिस अधीक्षक कामिनी वाला, हवलदार मुरारी कुमार, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा, रमाशंकर पांडे, हवलदार मेजर जवाहर पांडे, बृज किशोर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Response to "स्वाभिमान बटालियन का औचक निरीक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक मुजफ्फरपुर शफीउल हक ने किया।"
एक टिप्पणी भेजें