लौरिया सीएस एवं एसीएमओ ने महिला बंध्याकरण कार्यक्रम का किया उदघाटन।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
 Comment 
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
छौ सदस्यीय चिकीतसको की टीम ने चार महिलाओं का बंध्याकरण का सफल आपरेशन किया।
इस संबंध में सीएस श्रीकांत दुबे ने महिलाओं का बंध्याकरण का आपरेशन निशुल्क किया जाता है।और इसमें प्रोत्साहन राशि दो हजार दी जाती है।
वहीं बंध्याकरण परिवार नियोजन का सफल एवं आसान साधन है।
सरकार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार के दिन किया जाता है। मौके पर सीएस श्रीकांत दुबे एसीएमओ डा रमेश चंद्रा डा आर एस मुन्ना डा हरिन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार डा जीतेन्द्र काजी डा आइ हक सहित ओटी एसिस्टेंट विजय कुमार सहित अन्य स्वासथ कर्मी उपस्थित रहे।

0 Response to "लौरिया सीएस एवं एसीएमओ ने महिला बंध्याकरण कार्यक्रम का किया उदघाटन।"
एक टिप्पणी भेजें