रक्सौल से तेंदुआ का छाल बरामद, 2 हिरासत में
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार / भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल में प्रतिबंधित दुर्लभ जंगली जीव तेंदुआ का खाल बरामद हुआ है, जिससे सनसनी फ़ैल गई है। उक्त बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर हुई, जिसके साथ 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक जब गुप्त सूचना मिली तो एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वन विभाग के क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक के साथ छापेमारी की गई, जहां सिसवा से तेंदुआ के छाल के साथ नेपाल के रौतहट जिला के मौलापुर निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार यादव एवं एक नाबालिग स्थानीय युवक को हिरासत में लिया गया। जानकारी के मुताबिक छाल पर गोली के भी निशान थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले गोली मारकर उसकी हत्या की गई हो और उसके छाल निकाले गए हों। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख से ऊपर का अनुमान है। मौके पर इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
0 Response to "रक्सौल से तेंदुआ का छाल बरामद, 2 हिरासत में"
एक टिप्पणी भेजें