सम्पूर्णानगर व्यापार मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर इस्तियाक अहमद खान एवं महामंत्री पद पर कुलदीप बार गए चुने
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (पंजीकृत) के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के दिशानिर्देश पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल संपूर्णानगर के अध्यक्ष पद और महामंत्री पद पर चुनाव आज 20 सितंबर दिन शनिवार को बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें 566 व्यापारी मतदाताओं में से 556 मतदाताओं ने वोट रूपी आहुति देकर चुनाव रूपी यज्ञ को संपन्न कराया। संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नानक चंद्र वर्मा और संचालन जिला महामंत्री अमित महाजन ने किया।
आज प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर 226 मत पाकर इस्तियाक अहमद विजई हुए, तथा अशोक कुमार गुप्ता 197 मत पाकर द्वितीय स्थान और रामनिवास मित्तल 122 मत पाकर तृतीय स्थान पर रहे, अध्यक्ष पद पर 11 मत अवैध घोषित हुए। इसी प्रकार
महामंत्री पद पर कुलदीप सिंह बरार 272 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। महामंत्री पद पर श्याम लाल सोनी 154 मत पाकर द्वितीय स्थान पर और होरी लाल चारों तृतीय स्थान पर रहे आठ मत अवैध घोषित किए गए।निर्वाचन प्रक्रिया में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला अध्यक्ष नानक चंद्र वर्मा, जिला महामंत्री अमित महाजन, राकेश तिवारी बड़े, जिला कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, युवा जिला अध्यक्ष सुभाष वर्मा, तहसील अध्यक्ष पलिया जसपाल सिंह गोहनिया, तहसील महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता, नगर व्यापार मण्डल पलिया के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, महामंत्री जसवीर फ्लोरा, उपाध्यक्ष देवेंद्र अरोरा, रमेश बाजपेई सहित संपूर्णानगर व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश मदेशिया, निर्वाचन अधिकारी दिनेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, रईस अहमद, सर्वेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, सुमित मदेशिया सहित खजुरिया व्यापार मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी सहित संपूर्णानगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक किरणपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात रहे।
आए हुए सभी पदाधिकारियों, निर्वाचन अधिकारियों और चुनाव में शामिल आए सभी व्यापारी मतदाताओं सहित पत्रकार बंधुओं और पुलिस प्रशासन का आभार निवर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश मदेशिया ने किया। चुनाव के दौरान व्यापारियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
UPN TV से मनोज प्रजापति के साथ अरुण सूरी की खास रिपोर्ट

0 Response to "सम्पूर्णानगर व्यापार मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर इस्तियाक अहमद खान एवं महामंत्री पद पर कुलदीप बार गए चुने"
एक टिप्पणी भेजें