
पतिलार ग्राम कचहरी में पांच भूमि विवाद मामलों का निष्पादन, 47 हजार रुपये की राजस्व वसुली - सरपंच
बगहा से ब्यूरो रिपोर्ट :-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार ग्राम कचहरी के सरपंच लालमती देवी व सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने पांच भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी की 107 बैठकों में 458 भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि पतिलार ग्राम कचहरी में कुल 470 आवेदन प्राप्त है, जिसमें एक दर्जन मामले लंबित है, तथा 458 विवादित मामलों की समाधान किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी की 107 बैठकों में 47 हजार रुपये की राजस्व की वसुली की गई है। इस दौरान ग्राम कचहरी में दर्जनों की संख्या में फरियादी व दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर उप सरपंच बबिता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम, पंच नुर आलम खां, रामचंद्र साह, सविता देवी, सुनील पासवान समेत कई लोग शामिल रहे।
0 Response to "पतिलार ग्राम कचहरी में पांच भूमि विवाद मामलों का निष्पादन, 47 हजार रुपये की राजस्व वसुली - सरपंच"
एक टिप्पणी भेजें