प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में फाइलेरिया व कृमि के दवा पीने से दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी।
बच्चों के तबियत बिगड़ने से नाराज़ अभिभावकों ने जमकर काटा बवाल ।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
सोमवार के दोपहर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में बच्चों को दवा पिलाने के दो घंटे बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी।
अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा।वहीं नाराज अभिभावकों के कोपभाजन का शिकार शिक्षक को होना पड़ा।
हंगामे की सुचना पर लौरिया पुलिस दल बल के साथ विधालय परिसर पहुंचे।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार भी बच्चों की तबियत बिगड़ने की सुचना पर इलाज हेतु विधालय पहुंचे।
वहीं बच्चों को एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ी के सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया ले जाया गया।
जहां बच्चों का समुचित इलाज करने के बाद दवा देकर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
तबियत बिगड़ने वाले बच्चों में अर्चना सलोनी रौशन चंदन रेखा नीलम चांदनी नंदनी लक्ष्मी सुलेखा रौशन 2 कार्तिक अमन अरबिंद अभिनंदन क्षेमा लालचुनी करिश्मा सतीश अंशु राजा सोना आदित्य अरबिंद मुकेश सहित अन्य नाम शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार विधालय में बच्चों को कृमि एवं फाइलेरिया की दवा बच्चों के बीच दवा आशा कार्यकर्ता द्वारा दी गई थी।
वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक दशरथ साह ने बताया की सोमवार को विधालय में दवा बच्चों की दी गई थी तबियत बिगड़ने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व हंगामे की सुचना दी गई थी।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार ने बताया की बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिती सामान्य होने के बाद छोड़ा गया।

0 Response to "प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में फाइलेरिया व कृमि के दवा पीने से दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी।"
एक टिप्पणी भेजें