अवैध रूप से बालु खनना करते हुए एक टै्कटर एवं टेलर पकड़ा।
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024
Comment
लौरिया,प्रिंस, पश्चिमी चंपारण बिहार।
थानाक्षेत्र के डुमरा घाट पर अवैध रूप से बालु खनना करते हुए एक टै्कटर एवं टेलर को खनन निरीक्षक चौधरी सूर्यमणि भाई पटेल द्वारा लौरिया पुलिस के दारोगा सुधीर कुमार के सहयोग से बुधवार की शाम को जब्त कर थाना लाया गया।
इस संबंध में खनना निरीक्षक सूर्यमणि कुमार द्वारा टै्कटर टेलर को जब्त कर थाने को सौंपा गया वहां स्वराज 735 एफ इ माडल बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर का था।

0 Response to "अवैध रूप से बालु खनना करते हुए एक टै्कटर एवं टेलर पकड़ा।"
एक टिप्पणी भेजें