सीतापुर गांव में पुर्व से चल रहे विवाद में हुई जमकर मारपीट।
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024
Comment
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।
सीतापुर गांव में पुर्व से चल रहे विवाद में हुई जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जिनमें चार की हालत चिंताजनक है और एक की इलाज लौरिया में चल रहा है।
घटना शुक्रवार की देर शाम को बताया गया।
जिनको परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया ले जाया गया।
वहीं कुछ घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकीतसको ने प्राथमिक चिकित्सा उपरांत जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।
घायलों में अजय चौधरी व्यास चौधरी।विनय पंडित राधिका देवी की स्थिति नाजुक हैं जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है।
वहीं रामायण पंडित का लौरिया में इलाज चल रहा है।

0 Response to "सीतापुर गांव में पुर्व से चल रहे विवाद में हुई जमकर मारपीट।"
एक टिप्पणी भेजें