-->
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और यूनिसेड संस्था की ओर से बच्चों के लिए अनूठी पहल

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और यूनिसेड संस्था की ओर से बच्चों के लिए अनूठी पहल


 30,000 स्कूल बैग विथ एजुकेशनल डेस्क का वितरण करने का लझय।

बच्चों की रीढ़ की हड्डी और आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं।

ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा।



21राज्यों के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कर रही कार्य।

बगहा, पश्चिमी चंपारण बिहार।

नई शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत शिक्षा को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर बच्चों के लिए कई शैक्षणिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यूनिसेड और आई०आई०टी० कानपुर के सौजन्य से बिहार राज्य के जनपद प० चंपारण की राज्यसभा वाल्मीकि नगर के प्रखंड नरकटियागंज , सिकटा , बगहा - 1और बगहा - 2 के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यूनिसेड संस्था द्वारा विकसित इनोवेटिव लगभग 30,000 स्कूल बैग विथ एजुकेशनल डेस्क का वितरण किया

जाना है। जिसका प्रारंभ यूनिसेड टीम के द्वारा प्रखंड नरकटियागंज , सिकटा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से हो चुका है। अभी पूर्व में प्रखंड मैनाटांड के रा० प्रा० वि० रमपुरवा में मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र दुबे सांसद, राज्यसभा के कर कमलों द्वारा 350 स्कूल बैग विथ एजुकेशनल डेस्क के वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया था। प्रखंड बगहा - 1 के तीन प्राथमिक विद्यालय में वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सुनील कुमार दत्ता उप महाप्रबंधक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय बनकटवा, प्राथमिक विद्यालय गोरिया पट्टी, प्राथमिक विद्यालय बाबुई टोला में मुख्य अतिथि की उपस्थिति के साथ साथ सिद्धार्थ शंभू प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी , अचिंत्य कुमार वाल्मीकि नगर लोकसभा संयोजक बीजेपी, एवं मनोज सिंह और ऋतु जायसवाल उपस्थित रहे थे। कार्यक्रम में सभी की गरिमामई उपस्थिति में बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए ।सुनील कुमार दत्ता ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान दिया और इस तरह का स्कूल बैग विकसित किया जो कि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा। यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 21 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है।इस मौके पर यूनिसेड टीम से अभिषेक दीक्षित एवं आशीष विश्वकर्मा उपस्थित रहे। यूनीसेड संस्था द्वारा विकसित यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़ , मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा। बच्चों की रीढ़ की हड्डी और आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उनके अभिभावक बहुत खुश हुए।

0 Response to "इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और यूनिसेड संस्था की ओर से बच्चों के लिए अनूठी पहल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article