![नवलपुर पंचायत के ढढवा भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर 14 में अचानक लगी आग तीन घर जलकर। नवलपुर पंचायत के ढढवा भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर 14 में अचानक लगी आग तीन घर जलकर।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjyU-kKu-l_rfYCQFNyTjPBWbX7Y7-x_i_vcctamPxAZy7zM3ACM2Ck8obV9i7YszJkUejHCukXUKy-s2JgvVJNwM4Hy34bnUXu1PLR1jOg1spP3OdGDt1G3AEv2MYeeUMJEYRDrWPj9sYlEvp-mhTK5Yr3vcabOFsEPUNjFGN2XYT2e7i59XFFWVoBK9E/s320/IMG-20240331-WA0415.jpg)
नवलपुर पंचायत के ढढवा भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर 14 में अचानक लगी आग तीन घर जलकर।
रविवार, 31 मार्च 2024
Comment
ब्यूरो चिफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के नवलपुर पंचायत के ढढवा भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गई। जानकारी देते हुए नवलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम ने बताया कि अचानक घर से आज की लपटे निकलने लगी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक तीन लोगों का घर जलकर राख हो गई। आग लगने से मृत्युंजय राव,संजय राव व मंजय राव का घर जलकर राख हो गया। अग्नि पीडित परिवार ने बताया कि आग लगने से गहना, कपड़ा बर्तन अनाज समेत सब कुछ जलकर राख हो गया। मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम ने बताया कि हर संभव अग्नि पीडितों की मदद की जाएगी। इसकी सूचना योगापट्टी अंचलाधिकारी को दे दी गई। है शीघ्र सरकार के द्वारा मिलने वाले सहायता राशि दिलवाया जायेगा।
0 Response to "नवलपुर पंचायत के ढढवा भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर 14 में अचानक लगी आग तीन घर जलकर।"
एक टिप्पणी भेजें