![भारत नेपाल सीमा के बराज पुल के 36 नम्बर फाटक के समीप छठ घाट के पास पेड़ से लटका शव बरामद। भारत नेपाल सीमा के बराज पुल के 36 नम्बर फाटक के समीप छठ घाट के पास पेड़ से लटका शव बरामद।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiaaIBhRAPRhw7tv_MSHwRpbMMXbgZwLVYx6QzIAFIhlJRn8TL_XMiC76TS_kDzlHqvIcBQ-5ZqkSovht1rqCwyBdJg6RAKFPmg4TT3ZPRlA0qsdAvjIsUcRhi59p-RPd8Q0ATcwydhlxFQniTzR-RM7J3KfumcynP9FXzZ90LH7hoyYq7UrHm8RNDACio/s320/IMG-20240331-WA0362.jpg)
भारत नेपाल सीमा के बराज पुल के 36 नम्बर फाटक के समीप छठ घाट के पास पेड़ से लटका शव बरामद।
शव का नहीं हुआ शिनाख्त।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
भारत नेपाल सीमा के पास पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति ने एक पेड़ में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए त्रिवेणी थाना क्षेत्र के 36 नंबर फाटक के छठ घाट के पास कि यह घटना है। पेड़ से लटका शव को देख पुरे त्रिवेणी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों में हलचल मच गया है इसकी सूचना पाते हैं त्रिवेणी नेपाल के चौकी इंचार्ज सानू काजी विस्टा ने तुरत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई लेकिन खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था। त्रिवेणी चौकी इंचार्ज सानू काजी विस्टा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति छठ घाट के पास पेड़ में लशी के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। आगे उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके आधार पर जांच किया जायेगा। मृत्यु वेक्ति का उम्र लगभग 62 वर्ष है।
0 Response to "भारत नेपाल सीमा के बराज पुल के 36 नम्बर फाटक के समीप छठ घाट के पास पेड़ से लटका शव बरामद।"
एक टिप्पणी भेजें