वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का शुभारम्भ
शनिवार, 16 मार्च 2024
Comment
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का शुभारम्भ
। --------------------बरहज देवरिया- शनिवार को बाबा राघवदास भगवानदास स्नाकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के प्रांगण में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं बाबा राघव दास महाराज के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित एवं झण्डा रोहण कर,खेल का शुभारम्भ किया गया । इस प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में दौड़ 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर, चक्का क्षेपण , लम्बी कूद में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.अश्विनी कुमार मिश्र क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि प्रो. ब्रजेश कुमार पाण्डेय प्राचार्य, प्राचार्य प्रो. शम्भू नाथ तिवारी, प्रभु कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, क्रीड़ाधीक्षक उमेश , पुर्व प्राचार्य प्रो. अजय कुमार मिश्र, सज्जन कुमार, सुरज गुप्त आदि उपस्थित रहे । सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत कु. मुन्नी प्रजापति,कु. स्वेता पाण्डेय ने अपने स्वर ध्वनि से स्वागत किया । मंच संचालन अरविन्द कुमार पाण्डेय असिस्टेंट प्रोफेसर राजनितिशास्त्र ने किया।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का शुभारम्भ"
एक टिप्पणी भेजें