डोन अफवाह को लेकर लोगों को किया जागरूक : राहुल सिंह
रविवार, 28 सितंबर 2025
Comment
बरहज देवरिया। रविवार को ग्राम पैना पूरब शिव मंदिर पर एक सभा के आयोजन में उड़ते हुए डोन अफवाह को लेकर वहां की जनता को बरहज थाना प्रभारी राहुल सिंह ने किया जागरूक। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस तरह कि कोई भी बात है या सन्देह है तो हमें तुरन्त सुचित करें, बिना किसी चीज को समझें या जाने वगैर अफवाह न फैलाएं और ना भ्रम पैदा करें । इसी क्रम में साइबर क्राईम के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि गार्जियन अपने बच्चों पर ध्यान रखें, ज्यादा तर युवा जो दो पहिया वाहन चला रहे है यह सारी घटनाएं युवाओं से हो रही है इस लिए बच्चे अपना जोर आजमाइश बाईक पर नहीं शिक्षा के क्षेत्र में करें , अपने आपको स्वयं मजबूत ग्राउंड में जाकर करें । अपने आपको इतना मजबूत करें कि आपका जो लक्ष्य है है वह प्राप्त हो और माता पिता तथा गांव देश का नाम रोशन करें । और चल रहे नौरात्र दशहरा त्योहार को आपस में सभी एक दुसरे का सहयोग करते हुए शान्ति सौहार्द पूर्ण सुरक्षित ढंग से मनाये तथा नशा पान या कहीं भी किसी तरह कि अभद्रता और समस्या उत्पन्न न करें । जागरूकता में ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह, राघव तिवारी,विद्दा तिवारी, हदीश मोहम्मद, मुस्तफा मास्टर ,इश्ववर चन्द्र तिवारी,कमल किशोर सिंह, सतपाल सिंह,पहवारी यादव, राजन यादव, भोला सिंह, भुपेंद्र कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, लिलाधर पटेल आदि मौजूद रहे। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "डोन अफवाह को लेकर लोगों को किया जागरूक : राहुल सिंह "
एक टिप्पणी भेजें