रसेल वाइपर सांप का वनकर्मी ने किया रेस्क्यू।
सोमवार, 19 फ़रवरी 2024
Comment
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
विटीआर वन प्रमंडल दो से सटे हवाई अड्डा चौक पर सोमवार की दोपहर एक चार फीट लंबे रेसर वाइपर सांप को हवाई अड्डा चौक पर निकलने से ग्रामीणो अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दिया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल सोनू कुमार की नेतृत्व में मौके पर पहुंचे रेस्क्यू एक्सपोर्ट कि टीम मणीभूषण कुमार, विजय गुप्ता, अमरेश कुशवाहा, ने करी मशक्कत के बाद रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू कर टी वन जटाशंकर वन परिसर में सुरक्षित छोड़ दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि ग्रामीण किसी भी जंगली जीव को देख तो उसको हानी ना पहुंचाए। इसकी सूचना वन विभाग को तुरंत दें।

0 Response to "रसेल वाइपर सांप का वनकर्मी ने किया रेस्क्यू।"
एक टिप्पणी भेजें