-->
57 लीटर विदेशी शराब जप्त,3 पर एफआईआर दर्ज।

57 लीटर विदेशी शराब जप्त,3 पर एफआईआर दर्ज।

 


लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।

स्थानीय पुलिस ने मरहिया गांव में एक व्यक्ति के बथानी के पास राख में छुपाकर रखे करीब 57 लीटर विदेशी शराब जप्त करने में सफलता पाई है। हालांकि जप्त शराब स्थल से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि पुलिस की छापेमारी में उस जगह पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार यह शराब राख में छुपाकर रखा हुआ था और इसे होली पर्व के नजदीक आने पर बेचने की योजना थी। इसकी भनक पुलिस को लग गई और शराब को जप्त करने में उन्हें कामयाबी मिल गई।

इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नगर पंचायत के मरहिया गांव में एक बथानी के पास अलाव और गोबर के राख के ढेर में शराब छुपाकर रखा हुआ है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल बल के साथ पहुंची और राख को जब हटाया गया तो उसमें छुपाकर विदेशी शराब रखा गया था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जप्त शराब में 180 एमएल का 321 विदेशी शराब जप्त किया गया है, जो कुल 57 लीटर 780 एमएल है,वहीं 3 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।

0 Response to "57 लीटर विदेशी शराब जप्त,3 पर एफआईआर दर्ज।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article