पॉस्को एक्ट में 1 युवक को पुलिस ने भेजा जेल।
गुरुवार, 14 मार्च 2024
Comment
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
लौरिया पुलिस ने हरीनगर पुलिस के सहयोग से जोगिया के एक युवक को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा है। इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि थानाक्षेत्र के देऊरवा की एक नाबालिग छात्रा के साथ विद्यालय जाने के क्रम में युवक द्वारा छेड़खानी किया जा रहा था। बच्ची के पिता द्वारा समझाने के बावजूद युवक द्वारा रामनगर के जोगिया का युवक लौरिया थानाक्षेत्र में आकर परेशान करता था। इधर छात्रा के पिता ने उसके विरुद्ध स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी,जहां पुलिस ने हरीनगर पुलिस के सहयोग से विकास कुमार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
0 Response to "पॉस्को एक्ट में 1 युवक को पुलिस ने भेजा जेल।"
एक टिप्पणी भेजें