58 लीटर विदेशी शराब जप्त,2 पर प्राथमिकी दर्ज।
लौरिया,आशीष,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
नगर पंचायत लौरिया के मिश्रा टोला गांव के दो कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े। छौ कार्टून एट पीएम चौदह पीस आर एस बरामद।
होली को लेकर लौरिया पुलिस को मिली सफलता।
स्थानीय पुलिस ने मिश्राटोला गांव में दो व्यक्ति शराब छुपाकर रखने करीब 58 लीटर विदेशी शराब जप्त करने में सफलता पाई है।
थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि जप्त शराब में 180 एमएल का 288 और 375 एमएल विदेशी शराब जप्त किया गया है,जो कुल करीब 58 लीटर है।दो व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।जिनमें दीनानाथ भगत एवं कृष्णा भगत का नाम शामिल है।
दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
दो अन्य शराब मामले में फरार चल रहे दोनों को लौरिया पुलिस ने पकड़ा है जिनपर पहले से लौरिया थाने में पहले से प्राथमिकी दर्ज था। जिनमें शिव पटेल एवं बालेश्वर साहका नाम शामिल हैं।

0 Response to "58 लीटर विदेशी शराब जप्त,2 पर प्राथमिकी दर्ज।"
एक टिप्पणी भेजें