![अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की कार्यकारिणी बैठक। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की कार्यकारिणी बैठक।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjIlVPhzzlOWgimaL48oP5-md0YGwxKrtIqLtyAYygBVtgtgyQZirLNH5UxO5tvfeQm9cA9hDBwBKR1f_ackbiF6N6O6GeScoE4i3UnMDRNFloUV0F80Pe1X6qi4xaZE4Q9g_HAjXRZovaDkHWNof9jO6r2v2fgCADAC3PmvI66eqxGV30A0yNQut8XdLY/s320/IMG-20240310-WA0330.jpg)
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की कार्यकारिणी बैठक।
रविवार, 10 मार्च 2024
Comment
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की कार्यकारिणी बैठक।
--------------------बरहज देवरिया- रविवार को दिन के 10 बजे से अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला कार्यकारणी एवं कोर कमेटी की बैठक द रेनबो हाइट अकादमी, राघव नगर देवरिया में सम्पन हुई। इस बैठक में समाज को संगठित व मजबूत करने एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई, इस बैठक में आये हुए सभी समाज के युवा प्रबुद्ध लोगों ने अपने समाज के सभी वर्ग को संगठन में संगठित कैसे किया जाय इसपर विशेष कर अपने-अपने विचार को ब्यक्त किये । इस संस्था के पदाधिकारी गण हर समय इस मजबूती के लिए प्रयास रत है । बैठक में आये हुए सभी एक दुसरे का सम्मान करते हुए इस कुशवाहा समाज को आगे बढ़ाते हुए हम सभी एक जागरूकता अभियान के तहत हर गांव में पहुंच कर सम्पर्क करें और हर प्रयास उसकी सहायता करें ताकी हमारे संगठन में स्वयं आ सके । यह संगठन सभी को एक साथ लेकर चलने के लिए तत्पर रहेगी । इस बैठक में सभी समय से उपस्थित रहे।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की कार्यकारिणी बैठक।"
एक टिप्पणी भेजें