जय अग्रेसन जय अग्रोहा
रविवार, 10 मार्च 2024
Comment
जय अग्रेसन जय अग्रोहा
🙏🏻 महिला दिवस के उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन यवतमाल शाखा की ओर से हुकुमचंद जी बजाज इनकी फैक्ट्री में स्थित नर्सिंग स्कूल के टीचर्स का पुष्प गुच्छ देकर और माला पहनकर सम्मान किया गया ! नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का संचालन किया ,कुछ छात्राओं ने महिला दिवस के उपलक्ष में बहुत सुंदर भाषण दिया !! शाखा की अध्यक्ष चंचला बजाज ने छात्राओं को जीवन के हर क्षेत्र में साहस से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया!! कार्यक्रम के अंत में सभी टीचर्स को नाश्ता और ठंडा दिया गया!!
0 Response to "जय अग्रेसन जय अग्रोहा"
एक टिप्पणी भेजें