जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।
बेतिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।
ई-एडमिट कार्ड, सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई आदि का लिया गया जायजा।
जिले के कुल-14 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित हुयी परीक्षा।
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या-22/2024 के तहत अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आज दिनांक-15.03.2024 को दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक) में जिला मुख्यालय अवस्थित कुल-14 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की गयी।
जिलाधिकारी,दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक, बेतिया,अमरकेश डी द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, बेलबाग,बेतिया,के0आर0 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा ई-एडमिट कार्ड, सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी। परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षःअनुपालन सुनिश्चित किया जाय। हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया,अमरकेश डी,विशेष कार्य पदाधिकारी,सुजीत कुमार, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Response to "जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।"
एक टिप्पणी भेजें