समाजवादी पार्टी के तीन नेताओं ने छोड़ा पार्टी
सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शिवहरे,
सपा से व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे,
व दीपक शिवहरे, भाजपा में शामिल होने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,
भाजपा कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने फूल माला से किया स्वागत।
चुनाव से पूर्व भाजपा में शामिल होने से भाजपा का बढ़ेगा जनाधार।
आपको अवगत करा दे कि यह भाजपा की सोच है लेकिन आज हमीरपुर महोबा की जनता क्या सोच रही है l
जनता का मानना है की कितना भी बड़ा मुजरिम हो चाहे जितना बड़ा क्राइम किया हो आज भाजपा में शामिल हो जाए सारे खून माफ l
क्योंकि यह देखने को मिल रहा है वर्तमान समय में कई ऐसे नेता जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमा लगे हुए थे l
लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद सारे मुकदमे माफ और उनका फूल मालाओं से हो रहा स्वागत l
अब तो देखना यह है जनता जो सोचती है जो बोलती है आखिर करती क्या है यह देखने को मिलेगा आगामी लोकसभा चुनाव में l
*मंडल हेड कपिल देव यादव की रिपोर्ट UPN TV*

0 Response to "समाजवादी पार्टी के तीन नेताओं ने छोड़ा पार्टी"
एक टिप्पणी भेजें