![विभागीय निर्देश के आलोक में बच्चो को दिया गया मूल्यांकित कॉपी विभागीय निर्देश के आलोक में बच्चो को दिया गया मूल्यांकित कॉपी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjfhaA327Bg7zm_iQMTg2J8-xqT0yy0WeXixhasAJq1twQFKbdnhQWTHGSc8tzP7UwFjwVMziw-KlHcQPb_vpSl5-G1vAaz7YyefEq_4ZLNcZccm6h-whl4CnuO16BI6majO2ZbsXRM6pRl2TImamGRkodNOUwbjsFL64WFJAFsiba2P0VD_n0mVXJOf4A/s320/IMG-20240330-WA0395.jpg)
विभागीय निर्देश के आलोक में बच्चो को दिया गया मूल्यांकित कॉपी
• शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजननिखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार /
आदापुर। प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग 5 के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका अभिभावकों को उपलब्ध कराई गई। वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में वार्षिक परीक्षा 2024 में विद्यार्थियों द्वारा व्यवहृत उत्तर - पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पश्चात विद्यार्थी द्वारा कितने प्रश्नों का उत्तर सही और कितने प्रश्नों का उत्तर गलत दिया है के बारे में विद्यार्थी एवं अभिभावकों को जानकारी दी गई। प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा की गई त्रुटियों का निराकरण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया। संगोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों ने मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को देख कर संतोष व्यक्त किया। अभिभावक राकेश यादव ने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षकों के परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है कि इस विद्यालय के छात्र - छात्राओं को इतने अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। प्रधान शिक्षक मनोज कुमार ने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। संगोष्ठी में पुन्यदेव पंडित, रघुनाथ यादव, राकेश यादव, ललन शर्मा, कन्हैया प्रयास, शफीक अंसारी , नूरबानो खातून सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Response to "विभागीय निर्देश के आलोक में बच्चो को दिया गया मूल्यांकित कॉपी"
एक टिप्पणी भेजें