![कबाड़ दुकान में आरपीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में चोरी के रेलवे लोहा के साथ 4 गिरफ्तार कबाड़ दुकान में आरपीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में चोरी के रेलवे लोहा के साथ 4 गिरफ्तार](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgvhbkgZCO0Xi3R81Gz9ttgLmt-zYnjo8YfvMM1Tkb2j8gfw7W2d1zr_XBLmo9me56iHGxGwHYYdV0ksPeKN1zBME8mvb3odLw1dNB6i_hGEJmu1RsqC4iPrc09xdoxC0iKCg4GEwPeaotpLzZuQJtC6qwaKEdJf60mnMg7vT7UBTYU2XQbgJdaYGgk7Qs/s320/IMG-20240330-WA0396.jpg)
कबाड़ दुकान में आरपीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में चोरी के रेलवे लोहा के साथ 4 गिरफ्तार
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार /स्थानीय स्टेशन पर तैनात आरपीएफ को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नायक टोला हरपुर स्थित एह्सानुल्लाह के कबाड़ दुकान में रेल सम्पत्ति रखा हुआ है। सूचना प्राप्ति पश्चात निरीक्षक प्रभारी आर. आर. कश्यप के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार साथ प्रधान आरक्षी गोपाल सिंह, आरक्षी पन्नेलाल यादव, आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी विनोद कुमार पासवान व सहायक उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर मुर्मू अ.आ.शाखा रेसुबल रक्सौल स्थानीय थाना हरपुर को सूचित करते हुए उप निरीक्षक बल्ली राय में साथ स्टाफ स्थानीय थाना हरपुर के साथ उक्त कबाड़ दुकान में छापामारी किया गया तो भारी मात्रा में रेल का लोहा बरामद हुआ।।उक्त दुकान मालिक एह्सानुल्लाह ठकुराई पिता मोहम्मद अजीमुल हक ठकुराई, छतवा वार्ड नं 01 थाना छतवा जिला।बारा, नेपाल को रेल सम्पत्ति खरीदने एवं रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। तदोपरांत उसकी निशानदेही पर हरपुर वार्ड नं 05, पूर्वी चंपारण निवासी 58 वर्षीय जगदीश ठाकुर पिता स्व. विश्वनाथ ठाकुर, 22 वर्षीय शम्भू कुमार पिता जगदीश ठाकुर, सिरिसिया कला वार्ड नं 09 थाना आदापुर, पूर्वी चंपारण निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार पिता कपिलदेव ठाकुर को रेल सम्पत्ति कि चोरी करने तथा उसे बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। वही जगदीश ठाकुर के घर से भी भारी मात्रा में रेल का लोहा बरामद हुआ। एक अन्य व्यक्ति अजीज हवारी पिता जहीर मियां, हरपुर वार्ड नं 01 पूर्वी चंपारण फरार पाया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों एवं फरार अभियुक्त के विरुद्ध रेसुबल पोस्ट रक्सौल पर मु.अ.सं - 04/2024 दिनांक - 29.03.2024 अंतर्गत धारा- 3 आरपी( यूपी) एक्टपंजीकृत किया गया।
0 Response to "कबाड़ दुकान में आरपीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में चोरी के रेलवे लोहा के साथ 4 गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें