पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया आयोजन।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पशु बांझपन निवारण के उपलक्ष्य में एक दिवसीय शिविर का आयोजन मंगलवार को लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के पिपराकुट्टी गांव में किया गया। इस शिविर में गाय एवं भैंसों में होने वाले बांझपन जैसे बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक पैनल बैठी थी। जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर राकेश कुमार, रमेश कुमार वार्ड नंबर 4 की वार्ड सदस्य रणवीर कुमार शर्मा एवं प्रयाग प्रसाद शामिल रहे। इस बाबत जानकारी देते हुए डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर प्रत्येक पंचायत में पशुओं में होने वाले बांझपन बीमारियों के निवारण को लेकर शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से पशुपालकों को बांझपन होने के कारण, और पशुओं में बांझपन हो इसके बाबत जानकारी दी गई। साथ ही वैसे पशुपालक जिनके पशु बच्चा नहीं दे रहे हैं उन्हें दवाइयां भी वितरण की गई। इस शिविर के माध्यम से केवल गाय एवं भैंसों में होने वाले बांझपन का निवारण किया गया है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पशुपालकों के सुविधा एवं उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
0 Response to "पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें