-->
ट्रैक्टर के चपेट में आने से तेरह माह की अबोध बच्ची की मौत

ट्रैक्टर के चपेट में आने से तेरह माह की अबोध बच्ची की मौत

 


लौरिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।

ट्रैक्टर के चपेट में आने से मंगलवार को एक तेरह माह की अबोध बच्चे की मौत हो गई। हालांकि बच्ची के नाना आस बांधकर लौरिया अस्पताल पहुंचे कि शायद कहीं यह अबोध जिंदा हो, लेकिन चिकित्सकों ने बच्ची को देखते ही कहा कि इसे घर ले जाएं, बहुत देर हो गई है।

विदित हो कि दनियाल परसौना पंचायत के पीपरा गांव के अजीम खां की पुत्री सानिया का ननिहाल भी इसी गांव में है। वह अपने नाना के दरवाजे पर खेल रही थी। इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें सरसों लदा था के चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक गाड़ी लेकर फरार होने में कामयाब रहा। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दी है।

इस बाबत मृतिका के नाना हसमुद्दीन ने बताया कि उसकी पुत्री शमा परवीन का निकाह गांव के ही अजीम खां के साथ हुई है। दामाद दुबई में रहकर काम करते हैं। इस कारण मेरी बेटी अपनी पुत्री के साथ मेरे घर ही रहती है। आज करीब दस बजे वह दरवाजे पर खेल रही थी कि वह ट्रैक्टर के ठोकर से मर गई। इधर बच्चे की मां अपनी अबोध पुत्री की मौत से दहाड़े मारकर रो रही है तो कभी बेहोश हो जा रही है। परिजन उसे बार बार ढाढस बंधा रहे हैं।

इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृत बच्ची के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अभी पुलिस जिस ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटना हुई है।उसे पहचान करने में लगी है ताकि उसे जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया जा सके।

0 Response to "ट्रैक्टर के चपेट में आने से तेरह माह की अबोध बच्ची की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article