-->
काजी के यहां पंचायती के दौरान हुए मारपीट में एक घायल।

काजी के यहां पंचायती के दौरान हुए मारपीट में एक घायल।



लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।

गंभीर हालत में सुधार हेतु जीएमसीएच बेतिया रेफर।

क्षेत्र के बरवा शेख टोली निवासी लालबाबु अंसारी ने अपने ससुर इब्राहिम मियां भरोसी मियां रोजीद मियां एवं साले हसमुललाह नबी आलम मजहर अंसारी र इस अंसारी सहित अज्ञात तीन दर्जन लोगों पर मारपीट करने तथा पंचायतों के दौरान गहने छीनकर ले जाने तथा पत्नी को जबरन अपने साथ ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार लालबाबु अंसारी की शादी मुस्लिम रीती रिवाज से नगमा खातुन बरवा ओझा थाना शनिचरी निवासी से 15/3/2022 को हुई थी दोनों पति-पत्नी में इधर कुछ दिनों से विवाद होना शुरू हो गया मामला तलाक तक पहुंच गया था। पंचायती के दौरान तलाक के एवज में दो लाख रुपए नगद तथा जेवरात एवं कपड़े वापस करने पर मामला तय हो गया दोनों पक्षों के रज़ामंद से यह मामला बसवरिया देवराज के काजी साहब के यहां पहुंचे जहां तलाकनामा पर हस्ताक्षर करवाना था तभी काजी साहब के यहां जाने से पहले हाइटेक डा्मा के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें मो सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका गंभीर हालत देखते हुए चिकीतसको ने जीएमसीएच बेतिया रेफर किया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत अग्रतर कारवाई की जायेगी।

0 Response to "काजी के यहां पंचायती के दौरान हुए मारपीट में एक घायल।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article