![वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा ने रविवार को नव निर्मित कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा ने रविवार को नव निर्मित कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjjL3Cs3OFvwZQIo0fn4TpzIzj0l1PJrZSzJiOb2Rto5ArYXhv9Py9R_OKrxwZWLI0EQ1U0CmILu84o0EgXWPGGYo-mzO94gcq5vGo9i7gUEkBjxGfSIPrqPybHCc3mq9ERIbRIJGlVrOc6TBiLjRpSEli3zooLLIkVNxkIplufzlBRWyJRsju7WZTe6nw/s320/IMG-20240310-WA0303.jpg)
वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा ने रविवार को नव निर्मित कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
नव निर्मित कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा ने रविवार को किया। उन्होने कहा कि वाल्मीकिनगर का अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के चालू हो जाने पर इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इस जगह की पहचान भी ग्लोबल स्तर पर हो जाएगी। यहां अन्य बातों के अलावा इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। नीतीश कुमार का यह प्रयास सराहनीय है।कन्वेंशन सेंटर में चार गेस्ट हाउस, एक ऑडिटोरियम, बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम और सैकड़ों वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है। मुख्य भवन के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे। सभागार में अत्याधुनिक ऑडियो और वीडियो उपकरण लगाए गए हैं।अति विशिष्ट कक्ष, बहुउद्देशीय हॉल, सभागार का निर्माण कराया गया है। इसकी क्षमता 500 है। सुविधा के लिए लिफ्टें लगाई गई हैं। गेस्ट हाउस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कुल 100 कमरे हैं। इसमें डीलक्स, सुपर डीलक्स और बेहद खास कमरे बनाए गए हैं।
कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास
2022 में हुआ था। आपको बता दें कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी 5 मई 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था।भवन का निर्माण दीपांशु कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया है। इसके निर्माण से वाल्मिकीनगर आने वाले पर्यटकों और यहां के लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
कन्वेंशन सेंटर का अतिथि गृह
बराज के नजदीक होने के कारण अद्भुत है ।यह कन्वेंशन सेंटर नारायणी के तट, गंडक बैराज, त्रिवेणी के संगम और पहाड़ों के दृश्य से निकटता के कारण अद्भुत है. यहां से वाल्मिकीनगर की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से निहारा जा सकता है। वाल्मीकिनगर में पांच जगहो पर लगेगा हाई मास्क लाईट कन्वेंशन सेंटर के निरीक्षण के पश्चात सांसद वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लिया।इस अवसर पर उन्होंने वाल्मीकिनगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पांच हाई मास्क लाईट लगाने का आश्वासन दिया। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह,लक्ष्मी खत्री,मोहम्मद इजहार सिद्दीकी,जितेंद्र कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Response to "वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा ने रविवार को नव निर्मित कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया।"
एक टिप्पणी भेजें