मच्छरों के आतंक से नगर पंचायत लौरिया के निवासी परेशान।
गुरुवार, 14 मार्च 2024
Comment
लौरिया,प्रिन्स,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
लोगों की नज़र नगर पंचायत प्रशासन पर।पिछले तीन साल से अस्तित्व में आये नगर पंचायत लौरिया के लोग इन दिनों मच्छरों के आतंक से परेशान हैं। वहीं नगर पंचायत लौरिया द्वारा मच्छड़ रोधी दवा का छीडकाव नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। वहीं नगर पंचायत के रजनीश सौरव जीतेन्द्र विकास अमजद दशरथ गोलु शशि शेखर आदि ने बताया की जाड़े में तो परेशानी कम थी परंतु गर्मी शुरू होते ही मच्छड़ से परेशान हैं इससे बीमारी भी फैलने की संभावना बढ़ जाती है वहीं सभी लोगों ने इओ से मच्छरों से निजात दिलाने हेतु दवा का छिड़काव कराने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में नगर पंचायत लौरिया के ईओ लक्ष्मण प्रसाद के दुरभाष पर संपर्क करने पर बताया कि शीघ्र ही मच्छररोधी दवा का छिड़काव नगर पंचायत लौरिया में किया जायेगा।
0 Response to "मच्छरों के आतंक से नगर पंचायत लौरिया के निवासी परेशान।"
एक टिप्पणी भेजें