-->
लौरिया में साई कार का फीता एवं केक काटकर उद्घाटन।

लौरिया में साई कार का फीता एवं केक काटकर उद्घाटन।

 



ई सौरभ कुमार एमएलसी एवं डॉक्टर एन एन शाही ने काटा केक।

लौरिया,प्रिंस, पश्चिमी चंपारण,बिहार।

पश्चिम चम्पारण के लौरिया में साई कार का उद्घाटन ई सौरभ कुमार एम.एल.सी,जिले के वरिष्ठ डॉक्टर एन एन शाही के द्वारा फीता एवं केक काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिले के समाजसेवी लोगों के द्वारा साई कार के प्रोपराइटर साकिर हुसैन को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया गया। वही इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने कहा कि अगर गरीबी को दूर करना है तो हर घर में शिक्षा जरूरी है या फिर कोई अच्छा सा बिजनेस जरूरी है आज लौरिया में साइ कार का खुलने से आस पास के सभी लोगों को सहूलियत होगी आप सभी लोग कम दाम में अच्छा और बढ़िया क्वालिटी का कार खरीद सकते हैं। जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एन एन शाही ने कहा कि साई कार के प्रोपराइटर साकिर हुसैन का यह दूसरा ब्रांच आज दिनांक 10 मार्च 2024 को लौरिया में खुल गया हैं। इनके द्वारा बहुत ही इमानदारी तरीके से गाड़ियों का काम किया जाता है इनके जैसा मिस्त्री हर जगह नहीं मिल सकता है जिले में एक इनका अलग पहचान है इस अवसर पर डॉक्टर एन एन शाही, ई सौरभ कुमार एमएलसी,नुरैन खान,सरवर एजाज,आतिफ, अलताफ हुसैन,हाजी मैनुद्दीन, शेख सफी, तारीख अनवर, अफसार आलम,आमिर अंसारी, मोनू ठाकुर,जिला अध्यक्ष बेतिया सिवसेना अरविन कुमार चौबे, समीर अंसारी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 Response to "लौरिया में साई कार का फीता एवं केक काटकर उद्घाटन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article