-->
वाल्मीकिनगर रेंज के कोतराहां स्थित महिला वनरक्षी के आवास में हुई मारपीट मामले में दोनो पक्षो की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।

वाल्मीकिनगर रेंज के कोतराहां स्थित महिला वनरक्षी के आवास में हुई मारपीट मामले में दोनो पक्षो की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।



वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।

 वाल्मीकिनगर रेंज के कोतराहां स्थित महिला वनरक्षी के आवास में हुई मारपीट मामले में दोनो पक्षो की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष वाल्मीकिनगर रेंज में तैनात वनर्क्षी रितु कुमारी के आवेदन के मुताबिक वाल्मीकिनगर रेंज कार्यालय में तैनात वायरलेस आपरेटर अभिषेक कुमार गलत नीयत से उसके आवास में पिस्टल लेकर घुसा। आत्मरक्षार्थ उसके साथ मारपीट हुई। वहीं दूसरा पक्ष अभिषेक कुमार ने थाने में आवेदन देकर दो लोगो विरुद्ध जान से मारने की नीयत से धोखे से बुलाकर मारपीट का आरोप लगाया है। आवेदन के मुताबिक दवा मंगाने के बहाने वनरक्षी रितु कुमारी के द्वारा उसे आवास पर बुलाकर रितु के पति श्रवण कुमार एवं गोनौली में पदस्थापित वनरक्षी कुन्दन कुमार के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि प्राप्त दोनो आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पिस्टल नहीं वह एक खिलौना है। घायल अभिषेक को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच हेतु बगहा भेजा गया है। वहीं आरोपी श्रवण को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। आरोपी कुन्दन की तलाश जारी है।

0 Response to "वाल्मीकिनगर रेंज के कोतराहां स्थित महिला वनरक्षी के आवास में हुई मारपीट मामले में दोनो पक्षो की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article