एसएसबी और नेपाल एपीएफ ने की जॉइंट पेट्रोलिंग।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित
एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज के कंपनी कमांडर जंगराज सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह सीमा सुरक्षा, मानव तस्करी, एवं अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए एसएसबी जवानों एवं नेपाल एपीएफ जवानों के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग किया गया। आपको बता दें कि मंगलवार को की गई जॉइंट पेट्रोलिंग में एसएसबी के डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल रही। इस बाबत जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर जंगराज सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर भारत नेपाल से सटे ओपेन सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के साथ-साथ तस्करी पर रोकथाम के लिए सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ रूटिंन पेट्रोलिंग की जाती है। उसी के तहत गंडक बराज से लेकर गंडक नदी के खुले सीमा में नेपाल की सुरक्षा कर्मियों के साथ पेट्रोलिंग की गई। इस पेट्रोलिंग से दोनों देशों की सुरक्षा में सहायता मिलती है।
0 Response to "एसएसबी और नेपाल एपीएफ ने की जॉइंट पेट्रोलिंग।"
एक टिप्पणी भेजें