-->
जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने किया सी एच सी व पी एच सी देवा स्टॉफ को सम्मानित

जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने किया सी एच सी व पी एच सी देवा स्टॉफ को सम्मानित

 




बाराबंकी।निरंतर विभूतियों को सम्मानित करने वाले जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा अधीक्षक डाक्टर राधेश्याम गोंड के साथ समस्त स्टॉफ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवा के भी स्टॉफ को भव्य फूल माला,अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंटकर सैकड़ो स्वास्थ्य सेवियों को सम्मानित किया।इस सम्भन्ध में चेयरमैन श्री यादव ने बताया कि विगत 07 मार्च को हमारे संगठन का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया था जिसमें 251 बिभूतियों को स्थापना दिवस सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया था परन्तु सम्मान का यह क्रम वहीं पर समाप्त नहीं किया गया आगामी 31 मार्च तक स्थापना दिवस सेवा सम्मान 2024 चलता रहेगा।चूँकि संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में किसी कारणवश सी एच सी अधीक्षक महोदय नही पहुंचे थे तो आज उनके साथ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, डाक्टर श्याम नारायण निषाद, प्रेम गुप्ता, संजय कुमार, बीरेन्द्र कुमार,मंजू शुक्ला,मेघा सिंह,शालिनी श्रीवास्तव,अरविंद कुमार वर्मा,शालिनी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवी शिवशंकर सिंह राम कृपाल,प्रियंका सिंह,शिल्पी यादव ,निधि, मनोज कुमार, पुष्पा देवी,साधना,अनीता देवी,रूबी सिंह,अनुपमा श्रीवास्तव,दीप्ति,पूनम सिंह,अभिनव,प्रशांत कुमार,सर्वेश कुमार,अमन कुमार,संतोष श्रीवास्तव,सुनीता, इन्द्र्जीत वर्मा,प्रदीप कुमार, अंकिता,अनवारुल हक,प्रशांत कुमार,सर्वेश कुमार,राजेश कुमार ,कांग्रेस नेता सुरेश यादव बरवास आदि सहित सैकड़ो प्रशिक्षु फॉर्मेसिस्ट को भी फूलमाला व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव राज बहादुर,जिला प्रभारी संजय यादव,जिला प्रमुख महासचिव पुरुषोत्तम कुमार, मातृशक्ति तहसील अध्यक्ष सुमन सिंह,मातृशक्ति ब्लॉक अध्यक्ष नीलम देवी,समाजसेवी महेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने किया सी एच सी व पी एच सी देवा स्टॉफ को सम्मानित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article