-->
शिव ही सत्य है, हनुमत भक्ति से भगवान श्री राम के भक्त हैं जब जपो जय हनुमान गोसाईं तब सभी पापों को नष्ट हो जाइ

शिव ही सत्य है, हनुमत भक्ति से भगवान श्री राम के भक्त हैं जब जपो जय हनुमान गोसाईं तब सभी पापों को नष्ट हो जाइ

 

ब्यूरो चिफ पश्चिमी चंपारण 

बगहा नगर के वार्ड संख्या 21के पक्की बउली ग्यारह रुदेस्वर बिश्मभरनाथ मन्दिर के सटे ठीक पूरब दिशा में जदयू के किसान प्रकोस्ट के जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह उर्फ बिमलेंद्र सिंह ने अपने पोते के जन्म दिवस पर शनिवार को सुबह 8 बजे से अपने निवास पर भाभ्य रूप से कराए हनुमान आराधना साथ ही पहुंचे पत्रकार बंधु समेत कई गणमान्य को अंग वस्त्र से सम्मानित किए आगे उन्होंने बताया कि जो भगवान शिव के अंग होने वाले भग्त हनुमत कहलाते उन्हें कहते है। शिव ही सत्य है,शिव ही सुंदर हैं। श्री राम के भग्त हनुमत को जो भक्ति से याद करे सभी पापों का नष्ट हो जाता हैं। जब जब हनुमान को भक्तों ने पुकारा हैं । हनुमान जी प्रकट होकर अपने भक्तों की रक्षा किया है। प्रभु श्री राम भी शिव को अपना आराध्य मानते थे। लंका जाते समय समुद्र तट पर शिव की आराधना क



र शिवलिंग का स्थापना किया था। जो आज भी रामेश्वर के नाम से जाना जाता है। ऊक्त बाते आचार्य स्वामी रमेश पाण्डेय ने कही। वे शनिवार को हनुमत भक्तों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हनुमत की महिमा को देखते हुए ऋषियों द्वारा द्वादश का जो देश के चारो दिशाओं में स्थापित हैं। आचार्य स्वामी रमेश पाण्डेय दास ने बताया कि यह पूजा अर्चना करने एवं कराने से मन पवित्र होता है। वातावरण शुद्ध होता है । मन की विकृतियां समाप्त होती हैं। इसलिए सभी को यह पूजा में सहभागी होना चाहिए। स्वामी रमेश पाण्डेय दास जी ने यह भी बताया कि मेरे द्वारा वेद गुरुकुल चलाया जाता है। दैनिक भास्कर के पत्रकार मुरारी शरण तिवारी जदयू के उपाध्यक्ष धीरज कुमार सहनी मनोज सिंह पप्पू डूबे अनुमंडलीय अस्पताल से डॉ एसपी अग्रवाल मुरारी चौधरी वार्ड पार्षद अविनाश कुमार प्रेम सागर चौधरी कांग्रेसी नेता रमेश राम आदि अन्य गणमान्य लोग समेत हजारों की संख्या में उपस्थित रहे

0 Response to "शिव ही सत्य है, हनुमत भक्ति से भगवान श्री राम के भक्त हैं जब जपो जय हनुमान गोसाईं तब सभी पापों को नष्ट हो जाइ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article