टंकी बाजार स्थित मां सरस्वती कोचिंग क्लासेस में मंगलवार को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के शुभ चंद्र एजुकेशन वेलफेयर के तहत 30 से 40 बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
टंकी बाजार स्थित मां सरस्वती कोचिंग क्लासेज में मंगलवार को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के शुभ चंद्र एजुकेशन वेलफेयर के तहत 30 से 40 बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसकी अध्यक्षता गवर्नमेंट आईटीआई के लेक्चर राहुल कुमार मिश्रा एवं असिस्टेंट डायरेक्टर शुभ चंद्र एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन के लोकेश कुमार यादव के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा हर बच्चे को तीन से चार लाख रुपया पढ़ाई के लिए बिहार सरकार दे रही है। जिससे बच्चे 10th और 12th के बाद टेक्निकल एजुकेशन कर सके साथ ही साथ बिहार में बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी उन्होंने बताया कि युवा बच्चों को बिहार स्टूडेंट कार्ड के द्वारा पढ़ाई करके कोई बच्चे अपना क्लियर बन चुके हैं। इसके साथ ही मां सरस्वती कोचिंग क्लासेज के बच्चों की टैलेंट को देखते हुऐ। उन सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। और उनका हौसला बढ़ाया गया साथ ही साथ टेक्निकल एजुकेशन की दिशा में बेहतर करने का उपाय बताया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर पंचायत के उप मुखिया रवि कुमार गुप्ता मां सरस्वती कोचिंग क्लासेज के शिक्षक संतोष रौनियार गवर्नमेंट आईटीआई के लेक्चलर राहुल कुमार मिश्रा असिस्टेंट डायरेक्टर शुभ चंद्र एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन लोकेश कुमार यादव फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार यादव सूरज कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


0 Response to "टंकी बाजार स्थित मां सरस्वती कोचिंग क्लासेस में मंगलवार को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के शुभ चंद्र एजुकेशन वेलफेयर के तहत 30 से 40 बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।"
एक टिप्पणी भेजें