नोनिया,बिंद और बेलदार समाज ने लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण।
लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनैतिक दलों द्वारा नोनिया, बिंद और बेलदार समाज के व्यक्ति को बिहार में टिकट नहीं मिलने से नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही सभी पार्टियों के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को मत नहीं देने का निर्णय लिया है। बुधवार को थानाक्षेत्र के बनकटवा गांव में कैलाश महतो के आवास पर नोनिया, बिंद और बेलदार समाज के लोगों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कपिलदेव चौहान ने की। श्री चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे समुदाय का सभी पार्टियों ने अनदेखा किया है। एक भी सांसद का सीट न देकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। अब समय आ गया है कि हमसब इन पार्टियों का बहिष्कार करें। कैलाश प्रसाद ने कहा कि कोई पार्टी नहीं चाहती है कि हमारे समाज के लोग आगे बढ़कर मुख्यधारा से जुड़े। अब समय आ गया है कि हम अपने समाज के लोगों को स्वयं चुनाव लड़ाएं। बैठक का संचालन मधुसूदन चौहान ने किया। मौके पर दुर्गेस चौहान, बाल्मिकी चौहान, ओमप्रकाश चौहान, संतलाल चौहान, महावीर चौधरी, हीरामन चौहान आदि ने भी एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि सभी पार्टियों का बहिष्कार करते हुए अपने समाज के किसी व्यक्ति को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़ा कराया जाए।

0 Response to "नोनिया,बिंद और बेलदार समाज ने लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।"
एक टिप्पणी भेजें