सरकारी जमीन पर लोगों के द्वारा किया जा रहा है कब्जा राजस्व विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है कार्रवाई
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी थाना के दक्षिणी गेट से पूर्व की तरह pwd का जमीन है जिसपर अतिक्रमण है और अनदेखी के चलते लोगों ने जगह-जगह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है।pwd का जमीन पर अतिक्रमण पसरा है। स्थिति यह है दूसरे जगह सरकार के द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है वही योगापट्टी थाना के दक्षिणी गेट से पूर्व की तरह पीडब्ल्यूडी का जमीन है जिसका अतिक्रमण लोगों के द्वारा किया जा रहा है वही आसपास की सरकारी जमीन पर भी लाेगों ने अपना कब्जा कर लिया है। इसके आसपास सरकारी जमीन पर भी बड़ी लगाकर चारों ओर से घेर लिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।अधिकारी भी कतरा रहे: इस संबंध में तहसीलदार लोगों का कहना है कि गांव में बीते कई दिनों से लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं। पूर्व के अधिकारियों ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किए अब इतने अधिक अतिक्रमण हो गए हैं कि एक साथ कार्रवाई करना मुश्किल काम है। हालांकि अतिक्रमण हटाने के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया गया हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। है ग्रामीण का कहना है कि अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों या बाइक को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।। वही दूरभाष के माध्यम से स्थानीय सिओ से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया
0 Response to "सरकारी जमीन पर लोगों के द्वारा किया जा रहा है कब्जा राजस्व विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है कार्रवाई "
एक टिप्पणी भेजें