-->
मंगलपुर में भारत और नेपाल एसएसबी और एपीएफ के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

मंगलपुर में भारत और नेपाल एसएसबी और एपीएफ के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।





वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।

एसएसबी भारत और एपीएफ नेपाल के बीच बुधवार को मंगलपुर में पंकज कुमार दाराद भा.पु.से. महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना के अध्यक्षता में एसएसबी और एपीएफ नेपाल के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सशस्त्र प्रहरी बल एपीएफ के ब्रिगेडियर नम्बर 01,02,,03,04,और 05 के ब्रिगेडियर कमांडरो के साथ-साथ सशस्त्र प्रहरी बल ऐपीएफ बटालियन एवं सीमा चौकी कमांडर कुल 27 अधिकारीयों एवं सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्र मुख्यालय बेतिया मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के उप महानिरीक्षक के साथ सीमांत मुख्यालय पटना के कमांडेंट कूल 17 अधिकारियों ने समन्वय बैठक में भाग लिया बैठक में भारत नेपाल पर सुरक्षा परिदृश्य से संबंधित मुद्दाओं पर विशेष रूप से 19 अप्रैल 2024 में प्रारंभ होने वाली भारत के आम चुनाव 2024 के दौरान विभिन्न परिचालन गतिविधियों के संचालन संयुक्त गश्त का संचालन मानव तस्करी विरोधी कार्यवाही नकली नोट भारत नेपाल मुद्रा से संबंधित सीमा पर अपराधियों को नियंत्रित करने खास तौर पर नशीली पदार्थ पर प्रतिबंध वस्तुओं वन्य जीव एवं संपदा शराब आदि की तस्करी की रोकथाम के लिए। संयुक्त कार्यवाही करने हेतु चर्चा की गई। इसके 2 तौर तरीके को पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस बैठक में पकड़े गए अपराधीयो से संयुक्त पूछताछ के लिए एक तंत्र विकसित करने तथा सशस्त्र सीमा बल एसएसबी, सशस्त्र प्रहरी बल ऐपीएफ के द्वारा मानसिक आधार पर जप्ती तथा गिरफ्तारी को सजा करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस समन्वय बैठक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा स्तंभों की मरम्मती और रख रखाव तथा नो मेसलैंड पर अतिक्रमण की जांच पड़ताल और हटाने के साथ-साथ तीसरे देश के नागरिकों की आवाजाही की जांच करने और अभिलंब इसकी जानकारी साझा करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में साइबर अपराधी धोखाधड़ी मामलों से भी अवगत कराया गया। यह बहुत ही सार्थक अगर कोई स्थान मुद्दों पर चर्चा हुई।

0 Response to "मंगलपुर में भारत और नेपाल एसएसबी और एपीएफ के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article