समय से नल का जल नहीं मिलने से ग्रामीणो हो रही हैं परेशानी।
लौरिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
लौरिया प्रखंड के गोबरौरा पंचायत में समय से नल का जल नहीं मिलने से ग्रामीण रोषपूर्ण हो गये ।वहीं बता दे कि गोबरौरा पंचायत के गोबरौरा गांव में पीएचडी विभाग द्वारा पीएचडी के तरफ से एक बडा जल मिनार लगाया गया है। इसकी क्षमता 1 लाख 81 हजार लीटर है । इस जल मिनार को किसी अभीकर्ता के माध्यम से चलाया जाता है |ग्रामीण प्रकाश मिश्रा महेन्द्र पटेल सिंगासन राम नन्दलाल यादव शंभु पासवान रामाधार पटेल मदन राम लालबाबु यादव महेन्द्र माली ललन माली आदि ने बताया कि इस जल मिनार से करीब आठ सौ घरो को पानी मिलता है |लेकिन पानी समय से नही मिलने से ग्रामीण परेशान हैं | इन लोगों ने बताया कि जल मीनार का सभी गेट वॉल्व गायब है | इस कारण पानी मीनार में नहीं टीक पाता |इस कारण बिजली नही रहने पर समय से पानी भी नही मिल पाता |जब पानी मिलता भी है तो नल से बहुत धीरा पानी गिरता है |वही इस सम्बंध में जल मीनार का औपरेटर मुकेश कुमार यादव ने बताया कि सभी गेट वाल्व हैं |मै सुबह छल बजे से नौ बजे तक तथा शाम को चार बजे से सात बजे तक पानी चलाता हूं |उसने बताया कि जल मीनार में पानी भी रहता है वही इस पी एच डी विभाग के जेई ने बताया कि मै तो कोई वक्तव्य नही दे सकता लेकिन फिर भी मै आकर उक्त जल मीनार को देखकर समस्या का समाधान कर रहा हूं |
0 Response to "समय से नल का जल नहीं मिलने से ग्रामीणो हो रही हैं परेशानी।"
एक टिप्पणी भेजें