बगहा के चखनी छत्ररौल में आयोजित होगा नौ कुंडीय सप्तचंडी महायज्ञ!
बगहा,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
ऐसा संयोग बार-बार किस्मत में नसीब नहीं होती जब तक मां की कृपा ना हो। इस बार पुनः प० चंपारण के वासियों के ऊपर भगवान की कृपा हुई है जो बगहा चखनी छतरौल के पावन धरती पर इस यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।नौ कुंडीय सप्तचंडी महायज्ञ चखनी छत्ररौल पंचायत स्थित मां काली मन्दिर के प्रांगण में महायज्ञ का आयोजन दिनांक 8/5/24 से 16/5/24 तक की करने की योजना बनाई गई है।यज्ञकर्ता श्री श्री 108 श्री आदित्य नाथ सरस्वती जी महाराज श्री, अयोध्या धाम से आये हुए संत महात्मा के द्वारा मंदिर के प्रांगण में ध्वजा रोहन किया गया। बतादे की
हरिओम शांति ट्रस्ट द्वारा झूला का प्रकार लगाया जाएगा।इस यज्ञ में वृंदावन से लीला आ रहा है एवं कथा प्रवक्ता आ रहे हैं।इस यज्ञ में 51 हज़ार दीप प्रज्वलित कर महा आरती का आयोजन किया जाना है।
आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ०मनोज यादव,सचिव विषंभर चौरसिया सलाहकार पंडित राजेन्द्र दुबे, लालबाबू चौधरी, प्रमोद चौधरी के साथ पंचायत वासियों का मुख्य सहयोग है।
0 Response to "बगहा के चखनी छत्ररौल में आयोजित होगा नौ कुंडीय सप्तचंडी महायज्ञ!"
एक टिप्पणी भेजें