लौरिया पुलिस ने अपहृता व अपहरणकर्ता दोनों को बरामद करने में सफलता पाई है।
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024
Comment
लौरिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
लौरिया थाना क्षेत्र के सिरकहिया धांगडटोली से अपहृता व अपहरणकर्ता दोनों को लौरिया पुलिस ने बरामद करने में सफलता पाई है।
इस संबंध में अपहृता के पिता ने
लौरिया थाने में सुदामा धांगड के पुत्र राकेश धागड पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने अपहृता को न्यायीक हिरासत में मेडिकल टेस्ट व 164 के बयान हेतु न्यायालय में भेजा है।
वहीं प्राथमिक अभियुक्त राकेश धांगड को जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की लड़की को 164 के बयान हेतु न्यायालय तथा अभियुक्त राकेश को जेल भेजा गया है।
0 Response to "लौरिया पुलिस ने अपहृता व अपहरणकर्ता दोनों को बरामद करने में सफलता पाई है।"
एक टिप्पणी भेजें