गर्मी की दस्तक के साथ शुरू हुआ आग लगने का सिलसिला।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
गुरुवार की दोपहर वाल्मीकिनगर स्थित केन्द्रीय जल आयोग के कार्यालय के समीप जंगल में भीषण आग लग गई और आग कुछ ही देर में ई टाइप कालोनी की सीमा तक पहुंच गई। इस दौरान करीब 10 एकड़ जंगल जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला और वनकर्मियों के साथ मिलकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक आग बुझाने का प्रयास होता रहा। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि आग की सूचना के बाद वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। एहतियात बरती जा रही है। जंगल में आग लगने से छोटे पौधे व सूखे पत्ते जले हैं। इस आग से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि वन कर्मियों की टीम आग पर काबू पा लिया है।गर्मी की दस्तक के साथ शुरू हुआ आग का सिलसिला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। गर्मी के कारण जंगल की झाड़ियां और पत्ते सूखे होते हैं जिसके कारण आग तेजी से आग फैल जाती है। ऐसे में प्रत्येक वर्ष गर्मी जंगल के लिए अभिशाप साबित होती है।
चरवाहों की करतूत या फिर शरारती तत्वो का खेल गौरतलब है कि यूपी -बिहार और भारत -नेपाल सीमा पर स्थित बिहार का यह अभ्यारण तस्करों और शिकारियों के लिए चर्चित भी रहा है। ऐसे में तस्करी से जुड़े लोग आग लगाते हैं वहीं चरवाहा भी नए घास उगने के लिए अक्सर आग लगा देते हैं। बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कोई बड़ा नुकसान नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है।
0 Response to "गर्मी की दस्तक के साथ शुरू हुआ आग लगने का सिलसिला।"
एक टिप्पणी भेजें