-->
पुजारी के हत्यारोपियों पर केश दर्ज, 10 की हुई गिरफ्तारी, गांव में भारी पुलिस तैनात ।

पुजारी के हत्यारोपियों पर केश दर्ज, 10 की हुई गिरफ्तारी, गांव में भारी पुलिस तैनात ।

 



--------------------

बीते रात को बारीपुर मंदिर के पुजारी अशोक चौबे की हुई थी हत्या । 

--------------------

बरहज सरयू घाट पर हुआ दाह संस्कार

बरहज, देवरिया। बारीपपुर हनुमान मंदिर के पुजारी अशोक चौबे की मंगलवार की रात में पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में दस नामजद होशिला पुत्र मगन, सोनू, मोनू, सूरज पुत्र गण होशीला, मीरा पत्नी होशिला, रुदल पुत्र अभि, पन्नेलाल पुत्र कोलाहल, श्री राम पुत्र हरिद्वार, मनीष व किसन पुत्र गण सुभाष एवं तीन अज्ञात लोगों पर भलुअनी पुलिस ने हत्या व बलबा का मुक़दमा दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पर एसपी संकल्प शर्मा स्वयं नजर रखें हुए हैं। तेनुआ चौबे गांव में भारी पुलिस बल तैनात हैं। पोस्टमार्टम से पुजारी अशोक चौबे को ज्यों ही दरवाजे पर लाया गया, परिजनों के चीत्कार से पुरा वातावरण गमगीन हो गया। लोग भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए। मृतक पूजारी अशोक चौबे की बुधवार को बरहज सरयू तट स्थित मुक्तिधाम पर दाहसंस्कार किया गया ।

UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "पुजारी के हत्यारोपियों पर केश दर्ज, 10 की हुई गिरफ्तारी, गांव में भारी पुलिस तैनात । "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article