-->
पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस, घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस, घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

             


     इस वक्त की बड़ी खबर   

महराजगंज तराई बलरामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विजयीडीह गाँव के दक्षिण तरफ गन्ने के खेत में लगे बबूल के पेड़ से अज्ञात युवक का शव देखकर ग्रामीणों में दहशत है। पेड़ से लटकता शव देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा गया। अज्ञात युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवक काला जींस और नीला शर्ट पहने हुए था तथा युवक की जेब से गोंडा से बहादुरगढ़ व आनंद विहार से सीतापुर जंक्शन का रेलवे टिकट भी मिला है। युवक के दाहिने हाथ में शिवा व अनीता लिखा हुआ साथ ही शंकर भगवान का टैटू भी बना हुआ है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्रीय लोग की माने तो किसी व्यक्ति द्वारा इसकी हत्या करके बबूल पेड़ से लटका दिया गया तथा बेल्ट से हाथ पीछे की तरफ बांध दिया गया है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। छानबीन की जा रही है।

0 Response to "पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस, घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article