मजदूर दिवस पर मनरेगा मजदूरों के अधिकारो के प्रति जागरूकता अभियान।
बुधवार, 1 मई 2024
Comment
--------------------मजदूर दिवस पर आयोजित असंगठित क्षेत्र के कामगारों, मनरेगा मजदूरों के अधिकारों के प्रति जागरुकता अभियान को लेकर मज़दूर अधिकर मंच ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष उच्चता में ग्राम प्रधान अजय सिंह कुईयां में मनरेगा मजदूरों के साथ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । मंच के संयोजक रामकिशोर चौहान ने कहा कि मनरेगा में न्यूनतम दैनिक मजदूरी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के प्रति कार्य दिवस किया जाय, और वार्षिक कार्य दिवस 100 दिन से बढ़ाकर 250 दिन किया जाय। साथ ही ग्रामीण मजदूरों को पूरे साल की उपलब्धता की गारंटी मिले, एवं ठेके पर काम लेकर दस से बारह घंटे काम कराने के बढ़ते चलन पर प्रभावी रोक लगाई जाए। ग्राम प्रधान अजय सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को उनके आय में वृद्धि हेतु एवं परिवार को सुचारू रूप से चलाने हेतु मनरेगा मजदूरों को पूरे साल रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्य क्रम में मुख्य रूप से सुनील, कमिश्नर, रामअवतार, शशि कपूर, बाबूराम, अरुण, सुभाष, देवशरण, बिट्टू, कन्हाया, दीपक कुमार, सुरेंद्र भारती, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य


0 Response to "मजदूर दिवस पर मनरेगा मजदूरों के अधिकारो के प्रति जागरूकता अभियान। "
एक टिप्पणी भेजें