![योगी आदित्यनाथ के जन सभा में उमड़ा जनसैलाब योगी आदित्यनाथ के जन सभा में उमड़ा जनसैलाब](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMNMo1fbQxPBrblGSvOB8Buz7ZeCLY2uum8tMbjjVoCle9kPIqyW2c-_X_uLdc8DHX4krGDnNLEOdbrOEllFRrI7SxrS8s3AWvWKuQnNAFrZLgrHt3z4sQAgbpn1k22A-wZeeMOJ7aHUFzKjOkp0yp3A5v4nRTy29onXvgd8rZTzkjiMf9tCPoCFNMxBs/s320/IMG-20240524-WA0005.jpg)
योगी आदित्यनाथ के जन सभा में उमड़ा जनसैलाब
शुक्रवार, 24 मई 2024
Comment
। --------------------लोकसभा वासगांव के बरहज विधानसभा में हुआ भब्य स्वागत। --------------------बरहज देवरिया- शुक्रवार को श्रीकृष्ण इण्टर कालेज आश्रम बरहज में लोकसभा वासगांव के बरहज विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हुआ जनसभा । इस जन सभा को संबोधित करते हुए सांसद/प्रत्याशी कमलेश पासवान को एक तारीख को कमल के फुल पर बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताकर संसद में भेजने का कार्य करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार को पूर्ण कर उन्हें भी मजबूत करेंगे। इस कार्यक्रम में बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका, जिलाध्यक्ष भुपेन्द सिंह,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा,पुर्व भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मिश्र पप्पू,निरज शाही, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि निखिल सिंह राजा, अमरेन्द्र गुप्त, सविता गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष स्वेता जायसवाल,अंगद तिवारी, अखण्ड प्रताप सिंह,संजय पासवान,जितेन्द्र भारत, नगर अध्यक्ष विजय सिंह रिंकु, अनिल सिंह, कार्यालय प्रभारी सन्नी एवं समस्त नेता गण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "योगी आदित्यनाथ के जन सभा में उमड़ा जनसैलाब"
एक टिप्पणी भेजें