जाओ सुमंत जाओ में वो राज न करूंगा
रविवार, 19 मई 2024
Comment
सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो महोबा।
गौरहारी महोबा
ग्राम गुढ़ा में चल रहे विष्णु महायज्ञ में विगत रात्रि रामलीला का मंचन हुआ जिसमे वन गमन की लीला का मंचन हुआ सुमंत जी का अभिनय करते हुए जयप्रकाश द्विवेदी ने कहा की भगवन मुझे महराज दशरथ जी ने कहा था की वन को घुमाकर वापस ले आना तो श्री राम का अभिनय कर रहे अनुज मिश्रा ने कहा की ये मेरा धर्म नही है जो मैने वचन दिए है तो अपने वचन पूरे करेंगे हम चौदह वर्ष बाद ही अपने घर आयेंगे प्रिय सुमंत जी आप अयोध्या जाए ,
इसके बाद कोमिक कलाकार सुरेश कक्कड़ ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया दर्शको में महिलाए पुरुष भरी संख्या में मौजूद रहे एवम ग्राम गुढ़ा के कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे
0 Response to "जाओ सुमंत जाओ में वो राज न करूंगा "
एक टिप्पणी भेजें